"यह सिर्फ धागे का त्यौहार नहीं"
मिठाइयों की बौछार नहीं
यह रिश्ता है भाई बहन के प्यार का
जिसमे स्वार्थ की कोई दीवार नहीं
यह सिर्फ धागे का त्यौहार नहीं !!
बांधे डोरी रेशम की या सोने की
इस धागे के अनमोल प्यार को तोल कभी सकते नहीं
हीरा मोती सोना चांदी यह सबका कोई मोल नहीं
न हो भाई का प्यार अगर तो प्यारा संसार नहीं
"यह सिर्फ धागे का त्यौहार नहीं" !!
अंजलि सिंह
No comments:
Post a Comment